गजब जसपुर : पूर्व सीएमएस ने लगा दी अपनी बैक हाजिरी, विधायक हुए लाल-पीले तो सीएमओ बोले होगी कार्रवाई

202
4309

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : नेताओं के दबाव में सीएमएस पद से रिलीव हुए डॉ. हितेश शर्मा ने सरकारी अस्पताल की उपस्थिति पंजिका में अपनी बैक हाजिरी लगा दी। मामले की जानकारी मिलने पर विधायक अस्पताल पहुंचे और वर्तमान सीएमएस से मिलकर कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद सीएमओ ने मामले की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कही है।

आपको बता दें कि जसपुर के सरकारी अस्पताल में लगातार एक के बाद एक नया विवाद सामने आता रहता है। जिसके चलते जसपुर क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य लाभ की जगह चिकित्सकों के आपसी विवादों का खामियाजा उठाना पड़ता है। नतीजा यह है कि मरीजों को अच्छी स्वास्थ्य सेवायें नहीं मिल पातीं।

दरअसल, जसपुर के सरकारी अस्पताल में चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) पद पर तैनात डॉ. हितेश शर्मा का मुख्य चिकित्सा अधिकारी उधम सिंह नगर द्वारा उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद के सल्ट चिकित्सालय में अतिरिक्त प्रभार देकर अधीक्षक पद से हटा हटाकर बीते 28 फरवरी को चिकित्सा अधीक्षक के पद पर महिला चिकित्सक टी पूजा को चार्ज दिला दिया गया था। लेकिन विगत 30 मार्च को पूर्व चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हितेश कुमार शर्मा ने अस्पताल पहुंचकर उपस्थिति पंजिका में अपनी बैक हाजिरी लगा दी।

मामले की सूचना मिलते ही जसपुर विधायक आदेश चौहान ने सरकारी अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली। जिस पर वर्तमान चिकित्सा अधीक्षक टी पूजा ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी व जसपुर विधायक को मामले की पूरी जानकारी देकर अवगत कराया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मामले की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कही। जसपुर विधायक आदेश सिंह चौहान ने कहा कि चिकित्सालय में ओपीडी बढ़ाने को लेकर पर्चियों के दो काउंटर शीघ्र बनाए जाने की भी जिला मुख्यालय से वार्ता की जाएगी।

इस मौके पर सर्वेश सिंह चौहान, राहुल गहलौत, गजेंद्र चौहान, प्रयाग चौधरी, विकास गहलौत, मौ. इख्तियार आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here