गजब : चोरों को 500 रुपये की दिहाड़ी और खाना देकर करा रहे बिजली के तारों की चोरी

0
1085

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : पुलिस ने 11 केवी की बिजली केबिल की चोरी की घटना का खुलासा करते हुए 220 मीटर केबिल व वायर काटने के उपकरणों के साथ दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। उक्त चोरी करने के बदले उन्हें 500 रुपये दिहाड़ी और खाना दिया जाता है।

आपको बता दें कि दिनांक 1 जून 2024 को विद्युत विभाग कुंडेश्वरी के जेई अनिल कुमार ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि दिनांक 31-05-2024 की रात्रि में अज्ञात चोरों ने शिवनगर-नूरपुर रोड़ के पास 11 केवी एचटीएवी केबिल (तीन कोर चार तार) चोरी कर ली है।

सूचना के आधार पर कोतवाली काशीपुर में धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कुंडेश्वरी चौकी इंचार्ज एसआई राजेन्द्र प्रसाद के हवाले की गयी। विद्युत विभाग की केबिल चोरी जाने की घटना को गम्भीरता से लेते हुये एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टिसी के निर्देशानुसार घटना के अनावरण हेतु एसपी अभय सिंह तथा सीओ अनुषा बडोला के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक काशीपुर आशुतोष कुमार सिंह द्वारा व एसएसआई सतीश शर्मा, एसआई राजेन्द्र प्रसाद व सन्तोष देवरानी के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया और पुलिस टीम द्वारा प्रकरण के सम्बन्ध में सुरागरसी पतारसी करते हुये दिनांक 02-06-2024 की रात्रि में दो शातिर चोरों 1-प्रदीप (20 वर्ष) पुत्र ओमप्रकाश निवासी धीमरखेड़ा, जोशी मजरा, चौकी पैगा, काशीपुर हाल निवासी मनोहरी लाल के मकान में किरायेदार, मंगल बाजार, निकट आलू फार्म, काशीपुर तथा 2-अंश उर्फ गोलू (18 वर्ष) पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम लालपुर, निकट बड़ी मस्जिद, थाना सैद नगर, रामपुर उ.प्र. हाल निवासी मंगल बाजार, निकट आलू फार्म, काशीपुर को चोरी के माल तथा केबिल वायर काटने के उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं, उनका तीसरा साथी सोनू पुत्र शिवचरन निवासी ग्राम वीरपुर कटैया, निकट भोला डम्पी की परचून की दुकान, थाना भगतपुर मुरादाबाद फरार चल रहा है।

मामले में जानकारी देते हुए कोतवाल एके सिंह ने बताया कि उक्त सोनू द्वारा सुनसान स्थानों पर विद्युत लाईनों की रेकी की जाती और रात्रि मंे अपने साथी प्रदीप व अंश उर्फ गोलू को लेकर वायर काटने के उपकरणों की सहायता से विद्युत की लाईनों को काटकर पास के खेतो में ले जाकर उन्हें छोटे-छोटे टुकड़ों मे काटा जाता और सुबह के समय सोनू द्वारा वायर के छोटे-छोटे टुकडों को अपनी कार की डिग्गी मे छुपाकर ले जाकर अलग-अलग स्थानों में बेच दिया जाता और प्रदीप व अंश को प्रतिदिन काम करने के बदले पांच-पांच सौ रुपये व खाना पीना दिया जाता।

पुलिस टीम में कोतवाल आशुतोष कुमार सिंह, एसएसआई सतीश कुमार शर्मा, एसआई राजेन्द्र प्रसाद, सन्तोष देवरानी, हे.कां. किशोर कुमार, जगदीश पपनै, किशोर फर्त्याल तथा सुनील कुमार शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here