रेलवे रोड पर प्लॉट में पड़े बच्चे के भ्रूण को उठा ले गई चील, जांच में जुटी पुलिस

0
1205

ऋषिकेश (महानाद) : शनिवार सुबह रेलवे रोड स्थित एक प्लॉट में करीब 4 महीने का भ्रूण दिखाई देने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जब तक पुलिस भ्रूण देखने के लिए घटनास्थल पर पहुंची, तब तक एक चील उक्त भ्रूण को अपनी चोंच में दबाकर ले उड़ी। कुछ लोगों ने भ्रूण की फोटो मोबाइल में कैद की है। जिसे पुलिस के हवाले किया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

आपको बता दें कि आज सुबह किसी ने पुलिस को सूचना दी कि रेलवे रोड स्थित एक प्लॉट में करीब 4 महीने का भू्रण पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही एक चील उक्त भू्रण को चोंच में दबाकर ले उड़ी और शहर कोे पेयजल की सप्लाई करने वाले पानी के टैंक के ऊपर बैठ गई। पुलिस टैंक के ऊपर पहुंची, लेकिन वहां पर भू्रण दिखाई नहीं दिया। काफी देर तक प्रयास करने के बाद भी जब भू्रण का कुछ पता नहीं चला तो पुलिस लोगों से पूछताछ करने और लोगों के द्वारा खींची गई फोटो को लेकर बैरंग लौट गई।

पुलिस का कहना है कि मामले में जांच शुरू कर दी गई है। रेलवे रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here