बेकाबू ट्रक ने देहरादून में मचाया कहर, कई लोगों को रौंदा, मचा कोहराम…

0
357

उत्तराखंड में तेज रफ्तार का कहर जारी है। बड़े हादसे की खबर देहरादून से आ रही है। यहां चंद्रमणि चौक पर बड़ा हादसा हुआ है। यहां थाना पटेल नगर क्षेत्र में ट्रक ने कई लोगों को रौंद दिया है। हादसे में एक की मौत हो गई है। जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार चंद्रमणि चौक पर एक बेकाबू ट्रक ने कई लोगों को रौंद दिया है। बताया जा रहा है कि कई लोग ट्रक के नीचे दब गए हैं। रिपोर्टस की माने तो सूचना देने के काफी देर बाद अब जाकर पुलिस मौके पर पहुंची है। वहीं घटना के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया है।

टक्कर मार कर बोनट पर लटके व्यक्ति को लेकर शहरभर में घूमे नशेड़ी युवक

दूसरी ओर हरिद्वार के कनखल में कार से टक्कर मारने के बाद शराब के नशे में धुत युवकों ने बोनट पर लटके व्यक्ति को लेकर पूरी रफ्तार से कार दौड़ा दी। कई किलोमीटर तक युवक कार दौड़ाते रहे और बोनट पर लटके व्यक्ति की सांसें अटकी रही।