परिजनों की डांट से नाराज किशोर ने की आत्महत्या

0
517

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : ग्राम चिलकिया में परिजनों की डांट से क्षुब्ध होकर एक किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

बता दें कि रामनगर क्षेत्र के मढैयो, चिलकिया निवासी कक्षा 10 में पढ़ने वाले 15 वर्षीय छात्र यश रावत को परिजनों ने किसी बात पर डांट दिया। उसे परिजनों की डांट इतनी बुरी लगी कि उसने अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।

मामले की जानकारी देते हुए कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि ग्राम चिलकिया क्षेत्र में 15 वर्षीय छात्र यश रावत जोकि कक्षा 10 में पढ़ता था, घरवालों के डांटने पर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा तथा आगे की कार्यवाही की जा रही है।

फिलहाल यश रावत की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। अब सवाल यह उठता है कि आखिर परिजनों द्वारा यश रावत को ऐसी कैसी डांट फटकार लगाई कि उसने अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर ली। फिलहाल यह तो आने वाला समय ही बताएगा।