काशीपुर की बहल पेपर मिल पहुंचे डीएम युगल किशोर पंत, जाने क्यों?

0
1142

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : ठोस अपशिष्ट के प्रभावी निस्तारण हेतु डीएम युगल किशोर पंत ने मंगलवार को बहल पेपर मिल पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारियों तथा पेपर मिल के प्रबंधन के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक ली। जिसमें डीएम ने कहा कि सूखा कूड़ा, विशेषकर पॉलिथीन के उचित निस्तारण हेतु आपसी समन्वय से कार्य किया जाए।

डीएम ने मुख्य नगर आयुक्त काशीपुर तथा रुद्रपुर को निर्देशित करते हुए कहा कि आरडीएफ का नियमानुसार निस्तारण हो तथा निस्तारण की संपूर्ण जानकारी निगम के पास हो। उन्होंने कहा कि गीला एवम सुखा कूड़ा अलग करने हेतु व्यवस्था की जाए और सप्ताह में एक ही दिन सूखे कूड़े का कलेक्शन किया जाए। उन्होंने कहा कि सूखा कूड़ा गीले कूड़े के ढेर में न जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि बल्क में कूड़ा जनरेट करने वालों की सूची पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के साथ साझा की जाए।

Advertisement

डीएम ने बहल पेपर मिल प्रबंधन से कहा कि वह स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सीएसआर में पायलट प्रोजेक्ट के तहत कूड़ा निस्तारण हेतु नगर निगम का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि एनजीओ के माध्यम से डोर टू डोर कलेक्शन में स्वयं सहायता समूहों के साथ समन्वय से कार्य किया जाए और समूह के साथ मिलकर गीलादृसूखा कूड़ा अलग अलग करने हेतु जनजागरूक किया जाए, इसके साथ ही सॉलिडदृवेस्ट कार्य से संबंधित स्वयं सहायता समूहों की गतिविधियों, कूड़ा कलेक्शन पर भी नजर रखी जाए।

बैठक में मुख्य नगर आयुक्त रुद्रपुर विशाल मिश्रा, मुख्य नगर आयुक्त काशीपुर विवेक राय ने सॉलिडदृवेस्ट निस्तारण से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। बहल पेपर मिल के एमडी नवीन झा ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विभिन्न सॉलिड वेस्ट निस्तारण से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एवम मुख्य नगर आयुक्त रुद्रपुर विशाल मिश्रा, मुख्य नगर आयुक्त काशीपुर विवेक राय, एसडीएम अभय प्रताप सिंह, तहसीलदार यूसुफ अली, बहल पेपर मिल के एमडी नवीन झा, चेयरमैन नरेश झा आदि उपस्थित थे।

इसके पश्चात डीएम पंत ने कुंडेश्वरी पहुंचकर प्रस्तावित तहसील, एसडीएम कार्यालय, ट्रेजरी, सब रजिस्ट्रार ऑफिस हेतु भूमि का मौका मुआयना किया और आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।