spot_img
spot_img
Thursday, January 15, 2026
spot_img

एक और स्पा सेंटर बना देह व्यापार का अड्डा, कई युवक-युवतियां गिरफ्तार

सितारगंज (महानाद) : उत्तराखंड के शहरों में बने स्पा एंव मसाज सेंटर देह व्यपार का अड्डा बनते जा रहे हैं। अब पुलिस ने सितारगंज के स्पा सेंटर में छापा मारकर देह व्यापार के धंधें का भंडफोड़ किया है।

बता दें कि एंटी मन ट्रैफिकिंग यूनिट उधम सिंह नगर प्रभारी बसंती आर्य, कां. रमेश चन्द्र, नवीन गिरी, नारायण, प्रियंका आर्या, ममता मेहरा, रेखा टम्टा के साथ रिजर्व पुलिस लाइन रुद्रपुर से वास्ते पैंडिंग जाँच प्रार्थना पत्र, जुर्म जरायम रोकथाम अनैतिक व्यापार बाल विवाह, बालश्रम भिक्षावृत्ति आदि में रुद्रपुर, किच्छा से होकर साई पेट्रोल पम्प सितारगंज के पास पहुंचे तो मुखबिर ने सूचना दी कि सितारगंज बाजार में सिटीमार्ट में एक रॉयल स्पा सेन्टर खोला गया है। जिसका संचालन विपिन श्रीवास्तव द्वारा किया जा रहा है। स्पा सेन्टर के नाम से वह गरीब बेसहाय युवतियों को स्पा सेन्टर में बुलाकर उनसे अनैतिक धन्धा करा रहा है। जिस कारण सिटीमार्ट में आने जाने वाले लोगों को काफी शर्मिन्दगी महसूस हो रही है और शहर का माहौल काफी खराब हो रहा है।

जिस पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने रॉयल स्पा सेंटर में छापेमारी की तो पुलिस को देखकर स्पा सेन्टर के अन्दर से दो युवक बाहर को भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे मौके पर ही रोका गया। स्पा सेंटर के अन्दर देखा तो काउन्टर पर एक युवक व एक युवती बैठे थे जो पुलिस को देखकर काउंटर छोड़कर कमरों की ओर भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हें मौके पर ही पकड़ लिया गया। जिनमें स्पा सेंटर के संचालक ने अपना नाम विपिन श्रीवास्तव पुत्र राजू श्रीवास्तव निवासी पुरानी आईटीआई, बरेली रोड, हल्द्वानी, हाल निवासी सितार होटल से आगे, जिम के सामने, सितारगंज, उधम सिंह नगर बताया। वहीं युवती ने बताया कि वह किग्रा मार्केट, गुडगाँव (हरियाणा) हाल निवासी सितार होटल से आगे, जिम के सामने, सितारगंज की रहने वाली है। वहीं पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने वाले युवकों ने अपना नाम सचिन पाण्डेय पुत्र सत्य प्रकाश पाण्डेय, निवासी कुर्मांचल कालौनी, चिन्ती मझरा, सितारगंज तथा अजय कुमार पुत्र कृष्ण मुरारी निवासी बरुआबाग झाड़ी, सितारगंज बताया। पूछताछ करने पर दोनों युवकों ने बताया कि दोनों को विपिन श्रीवास्तव ने यहाँ बुलाया था।

वहीं, जब सेंटर के कमरे को चैक किया तो एक युवक-युवती कमरे में आपत्तिजनक हालात में पकड़े गये। उन्हें कपड़े पहना कर पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो युवती ने बताया कि वह हल्द्वानी के काठगोदाम की रहने वाली है। उसने बताया कि उसके पति की मौत हो चुकी है और उसका एक दिव्यांग बेटा है। आर्थिक रूप से परेशान उक्त महिला रोजगार की तलाश में विपिन श्रीवास्तव के चंगुल में जा फंसी उसने उसे अपने पार्लर में सितारगंज बुलाया और गुरूग्राम निवासी संचालिका से मिलवाया तब संचालिका ने उससे कहा कि उसे कम समय में ज्यादा पैसे कमाने हैं तो उनके साथ काम करना होगा। वह तकरीबन एक माह से पार्लर में काम कर रही है। पार्लर संचालकों ने उसका नाम भी बदल दिया था। उसकी फोटोज पार्लर संचालकों ने कई ग्राहकों को व्हाट्सअप पर भेजे थे। इसके सबूत भी पुलिस को विपिन सचदेवा के मोबाइल फोन से मिल गए।

पुलिस ने उसे अपने संरक्षण में ले लिया। उसके साथ कमरे में पकड़े गए युवक ने पुलिस को अपना नाम परविंदर सिंह बताया। 27 साल का यह युवक नानकमत्ता के मोहम्मदगंज का रहने वाला है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles