आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज (भावाधस- भीम) भारत की एक बैठक मौहल्ला महेशपुरा में वाल्मीकि सभा पर संपन्न हुई। बैठक में आगामी 20 अक्टूबर 2021 को करुणा दिवस (वाल्मीकि जयंती) कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई।
इस मौके पर भावाधस के राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री शिवनंदन टांक ने कहा कि आगामी 20 अक्टूबर 2021 को माता सीता के रक्षक, लव-कुश के शिक्षक रामायण के लिखने वाले सृष्टिकर्ता, करुणा के सागर, भगवान वाल्मीकि जी का करुणा दिवस (वाल्मीकि जयंती) है। टांक ने कहा कि यदि प्रशासन स्वीकृति देता है तो जगह-जगह वाल्मीकि शोभायात्रा निकाली जाएगी। भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज हर वर्ष की भांति अपने-अपने प्रदेश, जिला व शहर में 19 अक्टूबर को सत्संग व 20 अक्टूबर को प्रभात फेरी एवं विशाल भंडारे का भी आयोजन कर सकते है।
भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के जिला उधम सिंह नगर अध्यक्ष संजय ‘वैधनाथ’ काशीपुर महानगर अध्यक्ष पद के लिए सुधीर चौधरी का नाम प्रस्तुत किया। जिसे बैठक में उपस्थित लोगों ने अध्यक्ष पद के लिए तालियों के साथ सुधीर चौधरी का स्वागत किया। महानगर सचिव के लिए सुशील कुमार व कोषाध्यक्ष सुमित कुमार को सर्व सम्मति से चुन लिया गया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुधीर चौधरी ने अपना पद स्वीकार करते हुए कहा कि समाज ने जो जो जिम्मेदारी दी है, मैं उसे अच्छी तरह से निभाऊंगा।
बैठक में संजय वैद्य, सुशील कुमार चौधरी, सुधीर कुमार वाल्मीकि, बाबूराम, सोहनलाल, सुमित कुमार, चिंटू वाल्मीकि, राहुल वाल्मीकि, मोहित वाल्मीकि आदि मौजूद थे।