अपना प्यार पाने को लड़के से बना लड़की, प्रेमी ने 3 महीने में छोड़ा

2
653

गोरखपुर (महानाद) : लड़के से लड़की बनी एक युवती ने अपने प्रेमी पर उसे धोखा देकर उसका लिंग परिवर्तन कराने और फिर उसे छोड़ देने के आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई है। एसएसपी के आदेश पर युवती के प्रेमी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है।

एक युवती ने एसएसपी विपिन टाडा को शिकायती पत्र देकर बताया कि पहले वह एक लड़का थी और उसे अपने साथ पढ़ने वाले एक लड़के से दोस्ती हो गई जो बाद में प्यार में बदल गई। उसके बाद उसके प्रेमी ने कहा कि तू अपना लिंग परिवर्तन करा ले फिर मैं तुझसे शादी करके तुझे अपनी पत्नी की तरह रखूंगा। युवती ने अपने प्रेमी के कहने पर उसने अपना लिंग परिवर्तन करवा लिया। हार्माेन के कारण युवक की आवाज भी लड़की की तरह ही हो गई और दोनों दिल्ली में पति-पत्नी की तरह रहने लगे। तीन महीने तक दोनों साथ रहे। लेकिन फिर उसके प्रेमी का मन उससे भर गया और उसने उसे छोड़ दिया।

युवती ने आरोप लगाया कि अचानक युवक का उससे मोह भंग हो गया और उसने उससे सारे रिश्ते खत्म कर दिए। प्रेमी ने उसके साथ धोखा करके उसका लिंग परिवर्तन कराया है। जिससे उसकी पूरी जिंदगी बर्बाद हो गई है।

एसएसपी डॉ. विपिन टाडा ने बताया कि एक युवती ने उसे धाोखा देकर लिंग परिवर्तन कराने की तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ मानव अंग प्रत्यारोपण (दस साल की सजा व एक करोड़ रुपये की जुर्माना), धारा 320 (यौन अंग को विच्छेद कर क्षति पहुंचाना -सजा दस साल), धारा 326 (खतरनाक तरीके से अंगों से छेड़छाड़-सजा दस साल), धारा 328 (खतरनाक द्रव्य पिलाना-सजा दस साल व आर्थिक जुर्माना), धारा 379 (चोरी करके किसी को नुकसान पहुंचाना-सजा तीन सालद्ध, धारा 406 (छल करना-सजा तीन साल या आर्थिक दंड या दोनों), धारा 506 (धमकी देना-सजा दो साल या जुर्माना या दोनों) तथा नृशंसता निवारण की कई उपधाराएं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here