रुद्रपुर (महानाद) : आपसी रंजिश में पड़ोसी एक दूसरे के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराने में लगे हैं।
दूधिया नगर, वार्ड नं.-13, रुद्रपुर निवासी अनीता शर्मा पुत्री स्व. घासी राम शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके घर के निकट एक मेडिकल की दुकान है। उस दुकान में अक्सर मनमोहन यादव, राजवीर यादव, राहुल यादव व प्रदुम्न यादव पुत्रगण रामपाल यादव निवासी-भदईपुरा, रुद्रपुर वाले बैठे रहते हैं तथा उसके साथ अक्सर छेड़-छाड़, अश्लील हरकतें करते रहते हैं। विगत 17 मार्च 2021 को उक्त मनमोहन यादव, राजवीर यादव, राहुल यादव व प्रदुम्न यादव जो कि निकट के मेडिकल शॉप में बैठे रहते हैं, प्रार्थिनी के परिजनों के साथ अक्सर लडाई-झगडा करते हैं तथा तरह-तरह से धमकियां देते हैं और प्रार्थिनी के भाई पप्पू शर्मा व राम प्रकाश शर्मा (दिव्यांग) को गोली मारने की धमकी देते हैं के खिलाफ एक शिकायत रम्पुरा पुलिस चौकी, रुद्रपुर में दी गयी थी, लेकिन उस पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।
अनीता ने बताया कि उक्त लोगों के विरुद्ध उसके भाई पप्पू शर्मा द्वारा न्यायालय में एक केस विचाराधीन है, जिस कारण उक्त लोग हमसे रंजिश रखते हैं। उक्त लोग केस वापस लेने का दबाव बना रहे हैं, इसलिए अक्सर उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देते रहते हैं। उक्त लोगों के राजनीतिज्ञ लोगों के साथ सम्बन्ध हैं तथा दबंगई के बल पर उसके परिवार को डरा-धमकाकर केस को वापस लेने का दबाव बनाते हैं। उक्त लोगों से उसे व उसके परिवार को जान-माल का सख्त खतरा है, वह लोग हमारे साथ कभी भी कोई अप्रिय वारदात को अंजाम दे सकते हैं।
अनीता ने बताया कि 26.08.2021 की दोपहर लगभग 1 बजे की घटना है कि उक्त मनमोहन यादव व इनके साथी प्रेमपाल गंगवार, सुन्दर द्वारा उसके साथ कोई अप्रिय वारदात करने की मंशा से उसका पीछा किया गया तथा उसका रास्ता रोककर उसे डराया-धमकाया तथा केस वापस लेने का दबाव बनाया और उसे धमकी देकर चले गये। इसके पश्चात उक्त लोगों के द्वारा पुलिस चौकी-रम्पुरा में झूठी सूचना दे दी गयी। जिस पर 26.08.2021 की दोपहर को लगभग 2 बजे पुलिस चौकी रम्पुरा, रुद्रपुर से दो पुलिसकर्मी आये और उसके साथ अभद्रता से बात करते हुए उसके घर के दरवाजे को घक्का देते हुए घर में घुसे और जबरन उसे चौकी में आने को कहने लगे। अनीता ने कहा कि उक्त पुलिसकर्मी उसे शांतिभंग के मामले में फंसाने चाहते हैं। अक्सर पुलिसकर्मी कई-कई घण्टे चौकी में बैठाकर रखते हैं, हमारी हर बात को दबा दिया जाता है तथा उक्त लोगों से मिले हुए हैं।
पुलिस ने अनीता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
उधर, बबीता पत्नी सुरेन्द्र सिंह निवासी-दूधिया नगर, वार्ड नं.-13, रुद्रपुर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके घर के सामने रहने वाला पप्पू शर्मा एवं रामप्रकाश शर्मा उर्फ डैनी पुत्रगण स्व. घासीराम शर्मा आये दिन उसे गन्दी गन्दी गालियां देते हैं व छेड़छाड़ करते हैं। जब उसने इसकी शिकायत मौशिक तौर पर रम्पुरा पुलिस चौकी में की और बताया कि उक्त लोग आये दिन उसके खिलाफ गन्दी गन्दी भाषाओं का प्रयोग करते हैं और उसके घर के सामने कच्छे में आकर बैठ जाते हैं। तो पुलिस द्वारा मुझसे कहा गया कि अपना दरवाजा वहां से बदल लो। जिस पर मेरे पति द्वारा मेरे घर का दरवाजा वहां से हटाकर दूसरी तरफ लगा दिया गया।
लेकिन आज 26.08.2021 को प्रातः की घटना है कि उक्त दोनों भाई आगे पीछे गेट पर खड़े होकर प्रार्थिनी को गन्दे गन्दे इशारे कर रहे थे। इसके बाद दोपहर 2 बजे पप्पू शर्मा मेरे गेट पर खड़े होकर मुझे गन्दी गन्दी गालियां दे रहा था तथा मोहल्ले में बदनाम करने की धमकी दे रहा था। बबीता ने बताया कि उसके पति अक्सर काम के चक्कर में बाहर जाते रहते हैं तो पप्पू शर्मा व रामप्रकाश शर्मा उसका फायदा उठाकर गलत-गलत हरकतें करने की कोशिश करते हैं।
पुलिस ने बबीता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
वहीं, राजवीर यादव पुत्र रामपाल यादव निवासी भदईपुरा, वार्ड न. 16, रुद्रपुर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मेरा दूधियानगर वार्ड नं. 13 रुद्रपुर में पार्थ मेडिकल के नाम से मेडिकल स्टोर है। मेरे मेडिकल के सामने रहने वाला पप्पू शर्मा पुत्र घासी राम, रामप्रकाश पुत्र घासी राम मुझे आये दिन बिना किसी बात के मां-बहन की गन्दी-गन्दी गाली देते हैं व जान से मारने की धमकी देते रहते हैं व मुझे और मेरे भाइयो को झूठे केस में फंसाने की धमकी देते हैं, जिसमें अनीता शर्मा पुत्री घासी राम व रुक्मणी द्वारा मुझे गन्दी-गन्दी गाली दी जाती हैं और अनीता शर्मा द्वारा मेरे व मेरे भाइयांे के खिलाफ झूठी तहरीर रम्पुरा चौकी व कोतवाली में दी जाती है। अनीता शर्मा के घर पर बाहर के गलत लोग आते जाते हैं। अनीता का चाल चलन ठीक नहीं है। ये सभी लोग मेरे मेडिकल पर आने वाले लोगो के साथ बदतमीजी करते हैं। उनकी गाड़ी की फोटो खींचते है व ये लोग मुझे धमकी देते है कि हम तुझे यहां मेडिकल नहीं चलाने देंगे। अगर मेरे और मेरे भाइयो के साथ कोई अप्रिय घटना होती है तो इसकी जिम्मेदारी उपरोक्त सभी लोगो की होगी।
पुलिस ने उक्त मामले में भी राजीवीर यादव की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
अब देखना है कि क्या पुलिस इस बात की तह तक पहुंच पायेगी या नहीं कि इन लोगों में से कौन सच बोल रहा है और कौन झूठ।