जसपुर (महानाद) : एक युवती ने अपने ससुर पर उसके पति व बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ रेप करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
नगर निवासी एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 9 वर्ष पूर्व उसका निकाह नगर निवासी एक युवक के साथ हुआ था। उसकी 8 और 5 साल की दो बेटियां हैं। शादी के बाद उसका पति विदेश सउदी अरब काम करने चला गया तब से वह अपने ससुरालवालों के साथ रह रही थी।
युवती ने बताया कि उसका ससुर उस पर बुरी नजर रखता था और कई बार उसने उसके साथ अश्लील हरकतें की, जिसका विरोध करने पर वह उसे धमकी देता कि अगर तूने मेरी बात नहीं मानी तो मैं तुझे पूरे सामाज में बदनाम कर दूंगा। जिसके बाद उसके ससुर ने उसे डरा धमका कर उसके साथ जोर जबरदस्ती कर उसका रेप किया तथा उसका लगातार मानसिक व यौन उत्पीड़न किया। जब उसने अपने ससुरालवालों से अपने ससुर की शिकायत की तो उसकी सास कहती कि चुप रहना और जैसे तेरे ससुर कह रहे हैं वैसे ही कर और यह बात घर से बाहर नहीं जानी चाहिए।
युवती ने बताया कि जब उसका पति विदेश से वापस घर आ गया तो उसके ससुर ने उसे धमकी दी कि अगर तूने अपने पति को इस मामले के बारे में कुछ बताया तो मैं तेरे पति को जान से खत्म कर दूंगा तथा तेरी बेटियों के पेट में चक्कू मारकर कत्ल कर दूंगा। वह इस डर से चुप रही कि कहीं उसका ससुर उसके परिवार के साथ कोई अनहोनी घटना ना कारित कर दे और अपने पति के साथ किसी और स्थान पर रहने चली गयी।
युवती ने बताया कि उसके ससुर ने उसका वहां भी पीछा नहीं छोड़ा। जब भी उसे मौका मिलता वह उसे डरा धमका कर गन्दी गन्दी गालिया बकते हुए मारपीट कर ब्लैकमेल करते हुए लंबे समय से उसका मानसिक व यौन उत्पीड़न कर रहा है।
युवती ने बताया कि दिनांक 12.05.2025 की रात्रि के लगभग 7 बजे उसकी रिश्तेदारी में दावत थी तथा उसका पति भी वहीं मौजूद था। तभी उसका ससुर वहाँ घुस आया और आते ही उसके पति पर जानलेवा हमला कर दिया। जब उसने अपने पति को बचाने की कोशिश की तो उसके ससुर ने एयके साथ बुरी तरह मारपीट की तथा गन्दी गन्दी गालियां बकते हुए उसे धमकी दी कि अगर मेरी बात नहीं मानी तो अंजाम इससे भी बुरा हो सकता है।
युवती ने कहा कि उसे अब अन्देशा हो गया है कि उसका ससुर कभी भी उसके पति की जान ले सकता है तथा किसी अनहोनी घटना को कारित कर सकता है। उसने अपने ससुर के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।
युवती की तहरीर के आधार पर पुलिस ने युवती के ससुर के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 351(2), 352, 64(1) के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई रुचिका रानी को सौंपी है।