काशीपुर : सड़क हादसे में रैनबैक्सी कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर की मौत

0
2365

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) :आईटीआई थाना क्षेत्र में देर रात रैनबैक्सी नामक दवा कंपनी में कार्यरत एक एरिया सेल्स मैनेजर को अज्ञात वाहन ने कुचल कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

जानकारी के मुताबिक बुढ़ानपुर, अलीगंज जनपद मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश निवासी विजेंद्र सिंह (45 वर्ष) पुत्र बाबू सिंह पिछले कई वर्षों से रैनबैक्सी नामक दवा कंपनी में एरिया सेल्स मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। बताते हैं कि रोजाना की भांति गत शुक्रवार को वह अपनी होंडा एचपी 125 मोटर साइकिल संख्या यूके 07 डीवी/0310 से काम निपटाने के बाद वापस घर की ओर लौट रहे थे इसी दौरान अलीगंज रोड पर स्कूल के पास किसी अज्ञात वाहन के चालक ने तेजी व लापरवाही से मोटर साइकिल में टक्कर मारते हुए एरिया सेल्स मैनेजर को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया। घटना के घटते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।

इस दौरान पैगा चौकी पुलिस को मामले की जानकारी मिलने पर उसने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हाउस भेजा, जहां से आज पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया। मृतक के 2 पुत्र योगी 17 वर्ष तथा आशू 15 वर्ष के अलावा एक 7 वर्ष की पुत्री सोनल है। घटना के बाद से उसकी पत्नी सुनीता तथा परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।