रामनगर पुलिस के हत्थे चढ़ी सट्टेबाजों की फौज

0
200

रामनगर (महानाद) : रामनगर पुलिस के हत्थे सट्टेबाजों की फौज चढ़ गई। पुलिस ने 10 सट्टा कारोबारियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी व सट्टा सामग्री बरामद की है।

आपको बता दें कि एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद में जुआ, सट्टेबाजी करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कार्यवाही किये जाने हेतु सभी सम्बन्धित को निर्देश दिए गए हैं। उक्त क्रम में सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में दिनांक 05.09.2024 को पुलिस टीम ने गश्त के दौरान देखा कि बम्बाघेर में वाल्मिकी मौहल्ले वाली गली में कुछ लोग एक मकान में आ-जा रहे थे। शक होने पर जब पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो मौके पर 10 व्यक्ति सट्टे का अवैध कारोबार करते पाये गये, जिन्हें मौके पर घेरकर गिरफ्तार कर लिया गया। उनके कब्जे से कुल 20 सट्टा पर्ची बुक 3,600 रुपये नगद तथा सट्टा खेलने /खिलाने का सामान बरामद किया गया।

उक्त सम्बन्ध में धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। पूछताछ पर उक्त सट्टा कारोबार को संचालित करने वाले सट्टा किंग के विरुद्ध भी विधिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी ।

गिरफ्तारी किये गये अभियुक्त-
1. पंकज कुमार पुत्र इन्द्र लाल निवासी टाण्डा मल्लू, पीरुमदारा, रामनगर।
2. अमित कुमार पुत्र महेश चन्द्र आर्या निवासी भवानीगंज, रामनगर।
3. शमशेर पुत्र शेर अली निवासी सावल्दे पूर्व, रामनगर।
4. मोहन चन्द्र पुत्र भोपाल राम निवासी बेलगढ़, रामनगर।
5. धनीराम पुत्र पनीराम पुत्र जस्सागांजा, रामनगर।
6. पनीराम पुत्र खगीराम निवासी भवानीपुर बड़ी, पीरुमदारा, रामनगर।
7.-धर्मपाल पुत्र फत्तु सिंह निवासी बेड़ाझाल, रामनगर।
8. बनवारी सैनी पुत्र बाबू राम सैनी निवासी बेड़ाझाल, रामनगर।
9. अर्जुन पुत्र इन्दर राम निवासी भवानीपुर बड़ीख् पीरुमदारा, रामनगर।
10. साबिर पुत्र मजिद निवासी तेलीपुरा, रामनगर।

पुलिस टीम में एसएसआई द्वितीय मनोज नयाल, एसआई आसिफ खान, हे.कां. तालिब हुसैन, कां. विपिन शर्मा तथा महबूब आलम शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here