आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कुछ लोगों पर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
पुष्प विहार कालोनी निवास शोभा अग्रवाल पत्नी सतीश अग्रवाल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 3 मार्च की रात्रि को समय लगभग 7ः50 बजे मौहल्ले के अन्नू पुत्र नन्हें, असलेन पुत्र नसीम, शादाब पुत्र नसीम तथा शाहरुख एक राय होकर उसके मकान में घुस गये। घर में मौजूद उनके पुत्र मोहित अग्रवाल व शिवा अग्रवाल ने जब उनके घर में घुसने का विरोध किया तो वे गाली गलौच करते हुए झगड़ा करने लगे तथा लोहे की रॉड से जान से मारने का प्रयास करने लगे। उन्होंने मोहित के पैर पर लोहे की रॉड से वार किया जिससे मोहित के पैर में फ्रैक्चर हो गया। उसके बाद उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि हम तुम्हें मोहल्ले में रहने नहीं देगें, तुम मकान बेचकर यहाँ से भाग जाओ।
पीड़िता ने कहा कि इस बीच उसके पुत्र का पर्स गिर गया। जिसमें जिओ कम्पनी के पैतिस हजार रुपये वसूली की रकम थी तथा मोहित का मोबाइल लोहे की रॉड मारकर तोड़ दिया। ताकि मोहित कहीं फोन न कर सके। शोरगुल सुनकर आस पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए। इसके बाद 112 नंबर पर घटना की सूचना दी तथा घायलों का सरकारी अस्पताल में इलाज कराया गया।
पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 427, 452, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।