उत्तराखंड : कला वर्ग के अभ्यर्थियों को एलटी भर्ती परीक्षा में बीएड की अनिवार्यता खत्म

0
251

देहरादून (महानाद) : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कला वर्ग के बेरोजगार युवाओं लेकर बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग में एलटी पदों पर होने वाली भर्ती के लिए कला विषय के अभ्यर्थियों के लिए बीएड की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है। जिससे हजारों युवाओं को सीधे तौर पर इसका फायदा मिलेगा।

आपको बता दें कि शिक्षा विभाग द्वारा एलटी भर्ती परीक्षा में कला विषय के अभ्यर्थियों के लिए पहली बार बीएड की बाध्यता को अनिवार्य किया हुआ था। जिसके कारण उन अभ्यार्थियों को एलटी भर्ती परीक्षा से वंचित रहना पड़ता था जिन्होंने बीएड नहीं किया था। क्योंकि कला विषय प्रयोगात्मक विषय है और इसलिए अब तक उत्तराखंड में बीएड की अनिवार्यता कला विषय के लिए नहीं की गई थी। लेकिन एलटी भर्ती परीक्षा के लिए पहली बार बीएड डिग्री को अनिवार्य कर दिय ागया। जब यह मामला मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के पास पहुंचा जो उन्होंने इसका हल निकालते हुए कला विषय के लिए बीएड की अनिवार्यता को खत्म करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री के निर्देश पर शिक्षा सचिव द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है। अब कला विषय में स्नातक अंतिम वर्ष तक ड्राइंग एंड पेंटिंग विषय के साथ जो भी अभ्यार्थी पास हो वह शिक्षक बनने हेतु एलटी भर्ती परीक्षा में शामिल हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here