‘जिपर’ में किया गया कला, विज्ञान एवम सांस्कृतिक प्रदर्शनी का आयोजन

0
144

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : जसपुर रोड स्थित फार्मेसी शोध एवं शिक्षण संस्थान ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (जिपर) में संस्थान के आर्ट्स, एकेडमिक एंड सोशल क्लब की और से कला, विज्ञान एवम सांस्कृतिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्रों ने भिन्न मॉडल्स एवम पोस्टर्स को प्रदर्शित किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के निदेशक डॉ. दीपक तेवतिया, डॉ. कपिल कुमार, डॉ. शिशिर नंदी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

छात्र हुजफा सादिक ने उत्तराखंड थ्रू रोड्स, हर्ष नेगी ने लेजर बीम सिक्योरिटी, मौहम्मद आसिफ ने अर्थक्वेक मॉडल, हिमांशु मिश्र ने हेल्थ इफेक्ट्स ऑफ इंडियन स्पाइसेज, मौहम्मद जावेद ने मेटाबॉलिज्म ऑफ प्रोटीन, कार्बाेहाइड्रेट एंड फैट्स, अनंत राज एवम रितिक गोला ने डैजलिंग्स ऑफ उत्तराखंड, नंदिनी ने हर्बल मेडिसिन, मौहम्मद आलम ने वर्किंग मॉडल ऑफ हार्ट, परवेज आलम ने वर्किंग मॉडल ऑफ यूरिनरी सिस्टम, मितुल सिंह एवम मनोज कुमार ने रेन वाटर हार्वेस्टिंग आदि मॉडल्स एवम पोस्टर्स को प्रेजेंट किया।

छात्रों द्वारा बनाए गए मॉडल्स को संस्थान के चेयरमैन डॉ. अनिल कुमार सक्सेना द्वारा सराहा गया एवं और मेहनत के साथ नए एवं नवोन्मेषी विषयों पर मॉडल्स प्रदर्शित करने के लिए प्रेरित किया गया। छात्रों द्वारा बनाए गए मॉडल्स को चार सदस्य निर्णायक मंडल द्वारा निरीक्षण कर अंक प्रदान कर प्रथम, द्वितीय एवम तृतीय पुरस्कार निर्धारित किए गए। निर्णायक मंडल में डॉ. शिशिर नंदी, सरफराज अहमद, आलिया नाज एवं भावना चौहान सम्मिलित रहे। कार्यक्रम की कॉर्डिनेटर आर्ट्स, एक्डेमिक एंड सोशल क्लब की अध्यक्ष अपर्णा जोशी एवं सदस्य स्वाति टम्टा रही।

कार्यक्रम का संचालन छात्रों मनोज कुमार एवम हर्ष नेगी ने किया। इस दौरान संस्थान के सभी प्राध्यापक एवम स्टाफ उपस्थित रहे।