एआरटीओ ने किया इलेक्ट्रॉनिक बाइक/स्कूटी के शोरूम का शुभारंभ

0
167

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : एआरटीओ रामनगर विमल पांडे ने इलेक्ट्रिक बाइक/स्कूटी के शोरूम का शुभारंभ किया।

बता दें कि जहां देश में एक तरफ लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी होने के चलते वाहन स्वामियों में खलबली मची हुई है वहीं भारत सरकार द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वाहनों के उत्पादों को बढ़ावा दिया जा रहा है। शुक्रवार को भवानीगंज स्थित भगत सिंह चौक के निकट श्रीजी मोटर्स इलेक्ट्रिक स्कूटी व बाइक के शोरूम का शुभारंभ एआरटीओ विमल पांडे द्वारा किया गया।

इस दौरान बताया गया कि आने वाला समय इलेक्ट्रॉनिक वाहनों का ही है। इलेक्ट्रॉनिक वाहन बच्चों के लिए काफी आरामदायक साबित होंगे तथा लोगों को इलेक्ट्रॉनिक वाहन काफी पसंद भी आ रहे हैं।

शोरूम स्वामी आलोक मेहरोत्रा ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक वाहन स्कूटी/बाइक एक बार चार्ज कर करीब 80 से 85 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है तथा इन वाहनों में किसी भी तरह का लाइसेंस नंबर प्लेट व पेट्रोल की आवश्यकता नहीं है। फिलहाल इलेक्ट्रॉनिक बाइक व स्कूटी ा शोरूम खुलने से क्षेत्रीय जनता में खुशी की लहर देखने को मिल रही है। लोगों का कहना है कि इलेक्ट्रॉनिक वाहन खरीदने से महंगे पेट्रोल से हमें छुटकारा मिल जायेगा। इसलिए हम इलेक्ट्रॉनिक वाहनों को ही खरीदेंगे।

इस दौरान जगमोहन बिष्ट, अनुपम मेहरोत्रा, हरिओम मेहरोत्रा, प्रकाश शर्मा, राजीव अग्रवाल, सुरेंद्र गुप्ता, संजय मोहन गुप्ता, अनुभव मेहरोत्रा, शुभ मेहरोत्रा, राकेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here