एआरटीओ दफ्तर में हंगामा व तोड़फोड़ करने वाला किसान नेता का बेटा गिरफ्तार

0
117

शिशिर भटनागर
रामपुर (महानाद) : एआरटीओ दफ्तर में हंगामा कर तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं किसान नेता के बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

विगत 14 जून को सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अजीतपुर स्थित एआरटीओ दफ्तर में एक किसान नेता व पूर्व जिला पंचयात सदस्य मौहम्मद अहसान के बेटे रेहान पाशा ने जमकर हंगामा काटा और सम्भागीय कार्यालय में गाली-गलौज करते हुए बायोमैट्रिक सेक्शन में नुकसान पहुंचाया तथा सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए कर्मचारियों को देखे लेने की धमकी दी थी।

इस सम्बंध में थाना सिविल लाइन में धारा 353/504/506 व 427 के तहज मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी रेहान पाशा को अजीतपुर चैराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here