अरविंद चौधरी ने संभाला कुंडा थाने का चार्ज

0
123

आकाश गुप्ता
काशीपुर/कुंडा (महानाद) : गदरपुर के थाना प्रभारी रहे एसओ अरविंद चौधरी ने कल देर शाम कुंडा पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर लिया।

बता दें कि कुंडा थाना क्षेत्र में कच्ची शराब का कारोबार चरम सीमा पर है तो वहीं अवैध खनन का कार्य भी क्षेत्र में बड़ी मात्रा में होता है। अब देखने वाली बात यह होगी कि थाना प्रभारी अरविंद चौधरी क्षेत्र में कच्ची शराब कारोबारियों एवं अवैध खनन करने वालों पर किस प्रकार से कार्यवाही करते है। यह उनके लिए बड़ी चुनौती है।

जार्च संभालने के बाद कुंडा थाना प्रभारी अरविंद चौधरी ने कहा कि क्षेत्र के समस्याओं को लेकर वह निष्पक्षता के साथ कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि इस समय सड़क सुरक्षा सप्ताह चल रहा है। वाहन चालकों को जागरूक करने का कार्य किया जाएगा। कच्ची अवैध शराब बेचने वालो को चेतावनी देते हुए चैधरी ने कहा कि क्षेत्र में जो भी कच्ची शराब बेचने का कार्य करते है वह अपने काम को बंद कर दे अन्यथा उनके खिलाफ वह सख्त कार्यवाही अमल में लाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here