काशीपुर : कटोराताल के अशरार ने काट लिए सरकारी पेड़, दर्ज हुआ मुकदमा

1
592

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : कटोराताल निवासी एक वन तस्कर पर सरकारी पेड़ काटने के आरोप लगे हैं। आइटीआई थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

काशीपुर तहसील में तैनात राजस्व उप निरीक्षक गौरव कुमार पुत्र वीर सिंह ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 18.08.2024 की दोपहर 12.50 बजे उनके फोन पर सूचना मिली कि शंकरपुरी कालोनी, निकट डिग्री कॉलेज, काशीपुर में वन तस्करों द्वारा अवैध रूप से नदी खाते के सरकारी पेड़ काटे जा रहे हैं। वे राजस्व उप निरीक्षक मनीष कुमार के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा कि अशरार अहमद पुत्र अताउल्लाह निवासी मौ. कटोराताल, काशीपुर द्वारा नदी के खाते के 9 यूकेलिप्टिस के सरकारी पेड़ कटवा दिये गये है। मौके पर अशरार अहमद मौजूद था। गौरव कुमार ने उक्त अशरार अहमद के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।

गौरव कुमार की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अशरार अहमद के खिलाफ प्रिवेंशन टू डैमेज टू पब्लिक प्रोपर्टी एक्ट 1984 की धारा 3 तथा बीएनएस की धारा 303(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई दीवान सिंह बिष्ट के सुपुर्द की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here