गजब : रिश्तेदारी में जाने को कहकर ले गया कार, रख दी गिरवी

0
713

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : रिश्तेदारी में जाने की बात कहकर कार लेकर गये एक व्यक्ति ने कार को अन्य व्यक्ति के पास गिरवी रख दिया। मामले की शिकायत करने पर आरोपी ने कार मालिक को जान से मारने की धमकी दे डाली। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंप उसकी कार वापस दिलाये जाने की गुहार लगाई है।

ग्राम सरवरखेड़ा निवासी मोइनुद्दीन पुत्र वाजिद अली ने कुंडा थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया मौहल्ला अल्लीखां निवासी काशिफ पुत्र ममनून अक्टूबर 2021 में उसकी पत्नी के नाम पर रजिस्टर्ड कार संख्या एचआर 51 बीआर 1759 को यह कहकर ले गया कि उसे रिश्तेदारी में जाना है। जब तीन दिन बाद भी काशिफ कार लेकर वापिस नहीं लाया तो उसने काशिफ से कार वापिस करने को कहा तो वह टालमटोल करने लगा। जब उसने कार की जानकारी ली तो पता चला कि कार को काशिफ ने नैनीताल के गेबुआ दोलिया निवासी हरभजन सिंह उर्फ हैरी पुत्र अमर सिंह के पास गिरवी रख दी है। जब उसने काशिफ से बात कही तो वह कहने लगा कि न तो मैं कार वापिस करूंगा और न ही कोई रुपया दूंगा। अगर मेरे खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई की तो मैं तुझे जान से मार दूंगा।

मोइनुद्दीन ने बताया कि काशिफ 9 अप्रैल 2022 को सरवरखेड़ा निवासी मुख्तियार पुत्र बुंदू खान को भी गुमराह कर उसकी कार संख्या यूपी 14 ईटी 5991 इसी तरह ले गया है तथा अभी तक वापिस नहीं लौटाई है।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।