असिस्टेंट प्रोफेसर प्रोफेसर ललित जोशी को किया मंत्री सुबोध उनियाल ने सम्मानित

0
243

देहरादून (महानाद) : डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी संस्थान टनकपुर में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के विभाग अध्यक्ष, सितारगंज जिला उधम सिंह नगर निवासी ललित मोहन जोशी (असिस्टेंट प्रोफेसर) को वन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने देहरादून में वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के यंग अल्युमिनाई अवार्ड इंजीनियरिंग 2024 से सम्मानित किया।

आपको बता दें कि ललित मोहन जोशी को यह सम्मान 7 वर्षों के शोध कार्यों, अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर शोध पत्र (Scopus & SCI Index) प्रस्तुत एवं प्रकाशन करने, 19 राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय शैक्षणिक एवं वैज्ञानिक संस्थाओं की सदस्यता, पेटेंट प्रकाशन, स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट को पूर्ण करने एवं अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला आयोजित एवं उनमें प्रतिभाग करने हेतु दिया गया है।

इससे पहले भी नवंबर 2023 में राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा ललित मोहन जोशी को देवभूमि शिक्षा उत्कृष्टता सम्मान से नवाजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here