विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : चुनाव के दौरान काशीपुर के विकास को लेकर लिये गये संकल्प को लेकर काशीपुर नगर निगम के नवर्निवाचित मेयर दृढ़ संकल्पित दिखाई दे रहे हैं। शपथ लेने के बाद पहली ही बोर्ड मीटिंग में मेयर बाली ने दाखिल खारिज पर लिये जा रहे 2 प्रतिशत शुल्क को समाप्त करने का प्रस्ताव बोर्ड में पास कर दिया।
2 प्रतिशत दाखिल खारिज शुल्क समाप्त करने का प्रस्ताव पार्षद गुरविंदर सिंह चंडोक ने रखा जिसे पूरे बोर्ड ने ध्वनिमत से पास कर दिया।
उक्त मौके पर मेयर दीपक बाली ने कहा है कि 2 प्रतिशत दाखिल खारिज शुल्क समाप्त होने से जहां एक और नगर निगम को करीब एक करोड़ रुपए की वार्षिक आय का नुकसान होगा तो वहीं यह शुल्क समाप्त होने के बाद करोड़ों रुपए का लाभ भी होगा, क्योंकि लोग अपने घर और दुकानों का दाखिल खारिज कराएंगे। यह लोग हाउस टैक्स जमा करना चाहते हैं। दाखिल खारिज शुल्क समाप्त होने के बाद जो हाउस टैक्स जमा होगा उससे नगर निगम को हर वर्ष करोड़ों रुपए की आय होगी।