सट्टेबाजी के अवैध व्यापार पर प्रहार, पुलिस ने किये 3 सटोरिये गिरफ्तार

0
643

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : सट्टेबाजी के अवैध व्यापार पर प्रहार करते हुए पुलिस ने 3 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से हजारों की नकदी, सट्टा पर्ची बरामद की है।

आपको बता दें कि एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद में जुआ, सट्टेबाजी करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कार्यवाही किये जाने हेतु सभी सम्बन्धितों को निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में सीओ नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण व एसओजी प्रभारी संजीत राठौर के नेतृत्व में एसओजी एवं रामनगर पुलिस द्वारा दिनांक 28.07.2024 को बम्बाघेर होली ग्राउंड के पास रामनगर में सट्टेबाजी करते हुए 3 लोगों के खिलाफ धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से सट्टा डायरी, पेन एवं 10,140 रुपये नगद बरामद हुए।

मामले में क्षेत्रान्तर्गत अवैध सट्टा करने वाले वसीम खान की तलाश की जा रही है। वसीम खान सट्टा करने के साथ ही सट्टा कराने के लिए संरक्षण भी देता है।

गिरफ्तार किये गये अभियुक्त –
1- कमल पुत्र केशवदत्त निवासी शान्तिकुंज लखनपुर, गली नं. 1, रामनगर बरामदगी- 4070 रुपये
2- पंकज कुमार पुत्र इन्दर लाल निवासी टांडा मल्लूख् रामनगर बरामदगी- 3250 रुपये
3- राहुल टम्टा पुत्र रमेश चन्द्र निवासी बम्बाघेर, मोतीमहल, रामनगर बरामदगी- 2820 रुपये

पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी संजीत राठौर, हे.कां. ललित श्रीवास्तव, कां. चंदन नेगी, भूपेंद्र तथा संजय सिंह शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here