हल्द्वानी : अवैध रूप से संचालित हो रहे स्पा सेंटरों पर पुलिस की कार्रवाई

0
104

हल्द्वानी (महानाद) : एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शनी के आदेशानुसार सीओ हल्द्वानी शान्तुन पाराशर के दिशा निर्देशन में कोतवाली हल्द्वानी क्षेत्र में लगातार स्पा सेंटरों से मिल रही अनियमितताओं की सूचना पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल प्रभारी एसआई लता बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम न लोटस स्पा सेंटर, निकट अजंता चौराहा आवास विकास, भोटिया पड़ाव, रॉयल मसाज व फुल बॉडी स्पा सेंटर, एलबीटू, गुरु गोविंद सिंह टावर, निकट जल संस्थान, तिकोनिया, भोटिया पड़ाव, द क्लाउड 9, रिलायंस जेवर के पास, निकट एमबी डिग्री कॉलेज, भोटिया पड़ाव का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि लोटस स्पा सेंटर तथा रॉयल मसाज व फुल बॉडी स्पा सेंटर को संबंधित विभाग व प्रशासन से अनुमति लिए बिना संचालित किया जा रहा है। दोनों स्पा सेंटरों में काम करने वाले कर्मचारियों का पुलिस चरित्र सत्यापन नहीं कराया गया है। इनका संचालन अवैध रूप से किया जा रहा है। विजिटर रजिस्टर में सही रूप से कोई एंट्री नहीं की गई है और न ही ग्राहकों से उनके आईडी कार्ड की कॉपी ली गई है।

क्लाउड 09 स्पा सेंटर द्वारा विजिटर रजिस्टर में सही रूप से एंट्री नहीं की गई है। न ही ग्राहकों से आईडी कार्ड प्राप्त किए गए हैं। कर्मचारी रजिस्टर में भी कर्मचारियों के सही पते अंकित नहीं किए गए हैं। स्पा सेंटरों में बने कक्ष भी मानकों के अनुरूप नहीं है। जिसके बाद चौकी प्रभारी राजपुरा प्रकाश पोखरियाल ने तीनों स्पा सेंटरों का धारा 52/83 पुलिस एक्ट में चालान किया गया तथा स्पा सेंटरों में मौजूद कर्मचारियों का कोविड-19 के नियमों का उल्लघंन किये जाने पर कुल 5200/- का नगद चालान मौके पर किया गया। वहीं लोटस स्पा सेंटर तथा रॉयल मसाज स्पा सेंटर के विरुद्ध रिपोर्ट एसडीएम को भेजी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here