सपा के कद्दावर नेता आजम खां पर कार्रवाई करने वाले डीएम रामपुर बने मुरादाबाद के कमिश्नर

0
263

शिशिर भटनागर
रामपुर (महानाद) : मंगलवार को योगी सरकार ने कई आएएस के तबादले कर दिये। सरकार ने छह जिलों के डीएम और चार मंडलों में नए मंडलायुक्तों (कमिश्नर) की तैनाती की है।

सपा के सांसद एवं कद्दावर नेता पर कड़ी कार्रवाई कर उन्हें जेल पहुंचाने वाले डीएम रामपुर आंजनेय कुमार सिंह को पदोन्नति देते हुए मुरादाबाद का कमिश्नर बनाया गया है। असंजनेय सिंह कमिश्नर के रूप में आजम खां पर निगाह बनाये रखेंगे। क्योंकि रामपुर जिला मुरादाबाद मंडल के अधीन ही आता है। वहीं, मथुरा-वृंदावन नगर निगम के नगर आयुक्त रविंद्र कुमार मंदार को रामपुर का नया डीएम बनाया गया है।

मुख्यमंत्री के सचिव सुरेंद्र सिंह को मेरठ का कमिश्नर बनाया गया है तथा मुख्यमंत्री के विशेष सचिव शुभ्रांत शुक्ला को चित्रकूट का डीएम बनाया गया है।

उधर, बस्ती के डीएम आशुतोष निरंजन को देवरिया का डीएम बनाया गया है। आगरा डीबीवीएनएल की एमडी सौम्या अग्रवाल को बस्ती का नया डीएम बनाया गया है। मंडी परिषद के निदेशक जेपी सिंह को कानपुर देहात का डीएम बनाया गया है। अपर आयुक्त आवास विकास परिषद लखनऊ दीपा रंजन को बदायूं का डीएम बनाया गया है।

इसके अलावा आर रमेश को प्रयागराज से मंडलायुक्त बरेली और सचिव राजस्व व राहत आयुक्त संजय गोयल को प्रयागराज का मंडलायुक्त बनाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here