‘बाबा’ के पीछे सब हुए लामबंद, कांग्रेस कार्यालय पर किया ‘नरेन्द्र चन्द्र सिंह’ का स्वागत

0
230

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : नरेंद्र चंद्र सिंह को टिकट मिलते ही पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा ने सभी कांग्रेसियों को एकजुट करना शुरु कर दिया है। रामनगर रोड स्थित महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर आज काशीपुर विधानसभा 63 सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र चन्द्र सिंह का फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
इस दौरान महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट ने कहा कि कांग्रेस का प्रत्येक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तन-मन-धन से एकजुटता के साथ कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र चन्द्र सिंह को भारी मतों से विजय बनाने के लिए एकजुट हो जाएं। कार्यक्रम के दौरान युवा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने युवा प्रत्याशी एवं पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा के पुत्र नरेंद्र चंद्र सिंह का गर्मजोशी से जीत दिलाने का समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया।
इस दौरान कार्यक्रम में प्रभात साहनी, रोशनी बेगम, आसिफ रजा, चेतन अरोरा, अनीस अंसारी, सूर्य प्रताप चौहान अब्दुल कादिर, अतुल पांडे, राजू छीना, मतलूब हुसैन, कैलाश सहगल, आशु टंडन, प्रीत बम, संजय रावल, रवि ढींगरा, नितिन कौशिक, विकास कौशिक, मुशर्रफ हुसैन, फिरोज हुसैन, शाह आलम, अपूर्व मेहरोत्रा आदि तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here