पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर समस्याएं सुनी एवं मौके पर ही संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर उनका समाधान कराया।
भाजपा पंचायत राज प्रकोष्ठ के पूर्व केंद्रीय सहसंयोजक, उत्तराखंड राज्य योजना आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष एवं वर्तमान में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विनय कुमार रोहेला ने ग्राम सन्यासियोंवाला में पहुंचकर ग्रामीणों के साथ बैठक की। बैठक में ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उनका मौके पर ही अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर समस्याओं का समाधान कराया। ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी केंद्र बंद होने, पेंशन संबंधी समस्याएं, राशन कार्ड संबंधी समस्याएं एवं शौचालय आदि की समस्याएं रखी थी। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष विनय रोहेला ने संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर बैठक के दौरान ही समस्याओं का निस्तारण कराया। बैठक में ग्राम सन्यासियोंवाला के लोगों द्वारा गांव में डॉ. अंबेडकर की मूर्ति लगवाने के संबंध में आग्रह करने पर पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष विनय रोहेला ने ग्रामीणों को डॉ. अंबेडकर की मूर्ति प्रदान करने की सहमति दी। जिस पर ग्रामीणों ने तालियां बजाकर विनय रोहेला जिंदाबाद, भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए।
इससे पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष विनय रोहेला के ग्राम सन्यासियोंवाला पहुंचने पर ग्रामीणों ने फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया।
बैठक में महिपाल सिंह, गगन कुमार, शुभम सिंह, देवराज सिंह, प्रदीप कुमार, मोहित कुमार, गजराम सिंह, चेतराम, सौरभ, अनुज कुमार, तोताराम, सत्यम कुमार, रिंकू कुमार, स. कुलवंत सिंह सैनी, कुलदीप बंसल, आरपी सिंह, रामकिशन, अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।
उधर, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष विनय रोहेला ने बताया कि उनके राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष के रहते ग्राम पंचायत गढ़ीनेगी के ग्रामीणों की ग्राम पंचायत को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने की मांग पर उन्होंने शहरी विकास मंत्री एवं मुख्यमंत्री से वार्ता कर मामले से अवगत कराया था। जिसपर उप सचिव अनिल जोशी ने डीएम को पत्र भेजकर इस संबंध में प्रस्ताव एवं नक्शा मांगा है।
रोहेला ने बताया कि गढ़ीनेगी के नगर पंचायत बनने से क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा।