spot_img
spot_img
Thursday, January 15, 2026
spot_img

बाबा का डंडा : सपा विधायक नाहिद हसन की राइस मिल कुर्क

शामली (महानाद) : मंडी का बकाया 16 लाख रुपए टैक्स नहीं चुकाने के कारण सोमवार को सपा विधायक नाहिद हसन की राइस मिल को प्रशासन ने कुर्क कर लिया।

बता दें कि गैंगस्टर ऐक्ट में जेल में बंद कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन को बड़ा झटका लगा है। प्रशासन ने मंडी टैक्स न चुकाने के कारण नाहिद हसन की राइस मिल को कुर्क कर लिया।

बता दें कि जेल में बंद रहकर ही चुनाव जीतने वाले नाहिद हसन का शामली में बाइपास रोड पर सम्राट राइस मिल है। मिल पर मंडी समिति 16 लाख रुपए का टैक्स बकाया था। एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार और राजस्व विभाग की टीम ने मिल को कुर्क कर लिया।

राइस मिल पर चस्पा किए गए आदेश में कहा गया है कि आप भू-राजस्व की राशि या वसूली योग्य बकाया भू-राजस्व को जमा करने में असफल हुए हैं। इसलिए आपको सूचित किया जाता है कि आपकी संपत्ति जब्त कर ली गई है और आपको आगे से इस संपत्ति के हस्तांतरण, बिक्री, दान से रोका जाता है। अन्य व्यक्तियों को भी उक्त संपत्ति की बिक्री, दान या अन्य रूप में प्राप्त करने से रोका जाता है।

वहीं, प्रशासन की कार्रवाई के तुरंत बाद ही नाहिद हसन की बहन इकरा ने मंडी समिति के बकाया 16 लाख रुपए जमा कर दिये। इकरा ने कहा कि चुनाव में व्यस्तता के कारण टैक्स जमा नहीं करा पाए थे, मंडी समिति से समय की मांग की थी, लेकिन उन्होंने हमारी नहीं सुनी।

वहीं, एसडीएम ने कहा है कि मंडी समिति से एनओसी मिलने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles