बच्चों को लेने ससुराल जा रहे बाइक सवार को कार ने टक्कर मारकर किया घायल

0
272

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : अपने बच्चों को ससुराल से लेने जा रहे बाइक सवार व्यक्ति को एक कार ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया

बता दें कि ग्राम मानपुर निवासी हरपाल सिंह (35 वर्ष) पुत्र महेन्द्र सिंह की पत्नी अपने बच्चों के साथ ग्राम हिम्मतपुर स्थित अपने मायके गई हुई थी। हरपाल आज सुबह अपनी बाइक से अपनी पत्नी व बच्चों को लेने जा रहा था कि इसी दौरान चैती चैराहे कर एक अज्ञात कार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। कार की टक्कर से हरपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। हरपाल को राहगीरों द्वारा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here