यतीश शर्मा
पंचकूला (महानाद) : जीवन में उज्जवल भविष्य के लिये शिक्षा का ज्ञान होना अति आवश्यक है। यह बात अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन पंचकूला की प्रधान प्रीति धारा ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर शिक्षा से वंचित बच्चों को कापियां-किताबें बांटते हुए कही।
प्रीति धारा ने कहा कि शिक्षा सभी के लिये समाज में एक उज्जवल भविष्य का महत्वपूर्ण मार्ग है। क्योंकि देश में ऐसे बहुत से बच्चे हैं जिनका शिक्षा के बिना भविष्य अंधकार की ओर जा रहा है। ऐसे बच्चों को शिक्षा का ज्ञान देना उनके भविष्य को सवांरने के लिये बहुत बड़ा दान है। क्योंकि हम सब अपने कल के भारत को अगर दुनियां में सबसे आगे देखना चाहते हंै तो हमें एकजुट हो शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षा का ज्ञान देने में अहम भूमिका निभानी चाहिये।
प्रीति ने कहा कि वह पिछले कई वर्षों से ऐसे बच्चों को मुफ्त शिक्षा का ज्ञान देती आ रही हैं। वहीं अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन लोगों को जहाँ मानवता के आधार पर उनके अधिकारों की जानकारी देने में संघर्ष कर रहा है। वहीं संगठन का शिक्षा विंग ऐसे बच्चों को शिक्षित करने में अहम भूमिका निभा रहा है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रीति धारा ने बच्चों को काॅपी-किताबों के साथ साथ नंगे पांव बच्चों को चप्पलें भी बांटी।
इस अवसर पर उनके साथ प्रतीक महापात्रा व आदित्य महापात्रा ने भी अहम भूमिका निभाई।