बड़ी कामयाबी : 24 घंटे में पकड़े गये राजू बाॅक्सर के हत्यारोपी

0
106

देहरादून (महानाद) : बुधवार की रात को माता मंदिर रोड, अजबपुर में हुए प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड का 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए हत्यारों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर राजू बॉक्सर की हत्या के आरोप में राजू के पार्टनर सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

मामले का खुलासा करते हुए देहरादून के एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि 27 जनवरी की रात्रि 10ः15 बजे माता मंदिर रोड, अजबपुर में राजू बॉक्सर उर्फ राजेंद्र पुंडीर निवासी नेशविला रोड, की स्कूटर सवार दो युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। शुरुआती जांच में गोली चलाने वाले युवक की पहचान विनय कांबोज के रूप में हुई। मामले में राजू की पत्नी अर्चना पुंडीर की तहरीर पर अनिकेत और विनय कांबोज के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गयाा। जांच के बाद सामने आया कि राजू और शावेज खान पुत्र इनायतुल्ला खान निवासी अजबपुर पार्टनरशिप में प्रॉपर्टी का काम करते थे। कुछ दिनों से राजू और शावेज के बीच प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था। जांच में पता चला कि विनय कांबोज की शावेज के साथ जान-पहचान है। शावेज को बाईपास चैकी के पास से हिरासत में लेकर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो शावेज ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली। एसएसपी के अनुसार, शावेज ने अपने साथी विनय कांबोज पुत्र सुशील निवासी औरंगाबाद शेरपुर, थाना बिहारीगढ़, सहारनपुर, अनिकेत पुत्र संजय काम्बोज निवासी बेहट, सहारनपुर और फरीद खान पुत्र कासिम निवासी मोथरोवाला के साथ मिलकर राजू बॉक्सर की हत्या का प्लान बनाया।

एसएसपी ने बताया कि 27 जनवरी की रात को राजू अजबपुर स्थित शावेज के प्लॉट पर पहुंचा, जिसकी सूचना शावेज ने विनय और अनिकेत को दी। सूचना पर स्कूटर से पहुंचे अनिकेत और विनय ने राजू की गोली मारकर हत्या कर दी और वहां से भाग गए। हत्या की साजिश में शामिल फरीद को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। उसके बाद पुलिस ने शावेज को भी गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस टीम अनिकेत और विनय की तलाश तेज करते हुए बृहस्पतिवार को एसपी सिटी सरिता डोबाल के नेतृत्व में अनिकेत और विनय को आईएसबीटी चैक के पास से गिरफ्तार कर लिया। ये दोनों देहरादून से भागने की फिराक में थे। तलाशी लेने पर इनके पास से घटना में प्रयुक्त दो पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here