बड़ी खबर : भूपेन्द्र पटेल होंगे गुजरात के नये मुख्यमंत्री

0
104

गाँधीनगर (महानाद) : भूपेन्द्र पटेल गुजरात के नये मुख्यमंत्री होंगे। विधायकदल का नेता चुने जाने के बाद भूपेन्द्र पटेल ने प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं प्रधानमंत्री के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा।

बता दें कि कल अचानक गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद आज भूपेन्द्र पटेल को भाजपा विधायक दल का नेता चुन लिया गया।

विदित हो कि भूपेंद्र पटेल गुजरात की घाटलोडिया विधानसभा से विधायक हैं। इसी सीट से गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल चुनाव जीतती रहीं है। भूपेंद्र पटेल का पूरा नाम भूपेंद्रभाई रजनीकांत पटेल है। इससे पहले भूपेंद्र पटेल अहमदाबाद अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी के चेयरमैन रहे हैं। पटेल ने अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पाेरेशन की स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन के तौर पर भी काम किया है।

बता दें कि गुजरात के नए मुख्यमंत्री के लिए तीन नेताओं नितिन पटेल, मनसुख मंडाविया और पुरुषोत्तम रुपाला के नाम की चर्चा जोरों पर थी। लेकिन हमेशा की तरह भाजपा ने चौंकाते हुए जिन नेताओं की चर्चा थी उनकी जगह भूपेंद्र पटेल को गुजरात की कमान सौंप दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here