बड़ी खबर : किसानों ने लाल किले पर फहराया खालसा पंथ का झंडा

0
164

नई दिल्ली (महानाद) : ट्रेक्टर रैली निकालने वाले किसान आज अचानक से हजारों की संख्या में दिल्ली में प्रवेश कर गये और लाल किले पर पहुंचकर खालसा पंथ का झंडा फहरा दिया।

इससे पहले प्रदर्शनकारी किसान आईटीओ के पास पहुंचे जहां दिल्ली पुलिस से उनकी झड़प हुई। किसान आंदोलनकारियों ने पुलिस की टीम पर तलवार और लाठी डंडे से हमला कर दिया। इस दौरान कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। किसानों ने पुलिस टीम पर पत्थरबाजी भी की है। वहीं, दिल्ली पुलिस ने किसानों की भीड़ को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। जिसके बाद किसान प्रदर्शनकारी और ज्यादा उग्र हो गए। किसानों ने पुलिस की टीम पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश भी की और पुलिस को खदेड़ कर लाल किले तक पहुंच गए। आंदोलनकारी लगातार नारेबाजी कर रहे हैं।

उधर, पुलिस ने किसानों द्वारा फहराये गये झंडे को लाल किले से उतार दिया है और किसानों को समझाने में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here