बड़ी खबर : उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं रद्द, 12वीं की स्थगित

0
81

देहरादून (महानाद) : कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए सीबीएसई की तर्ज पर उत्तराखंड सरकार ने भी 10वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी हैं तथा 12वीं की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है।

उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुुए उक्त कदम उठाया गया है। 12वीं की बोर्ड परीक्षा पर सरकार एक जून 2021 के बाद फैसला लेगी। बता दें कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आगामी 4 मई से शुरू होनी वाली थीं।

शिक्षा सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि सीबीएसई की तर्ज पर इन 10वीं व 12वीं परीक्षाओं को निरस्त और स्थगित करने की सिफारिश की गई थी। 10वीं के बच्चों को पिछले प्रदर्शन के आधार पर अंक दिए जाएंगे। जबकि 12 वीं के छात्रों की परीक्षा के लिए स्थिति सामान्य होने के बाद फैसला किया जाएगा।

आपको बता दें कि उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 2 लाख 70 हजार से ज्यादा छात्र पंजीकृत हैं। इसमें 10वीं में 1,48,355 तथा 12वीं में 1,22,184 छात्र पंजीकृत हैं। शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश भर में 1,347 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here