बड़ी खबर उत्तराखंड : सहायक अध्यापक (एलटी) की परीक्षा स्थगित, कुमायूं विवि की परीक्षायें भी होंगी बाद में

0
447

देहरादून (महानाद) : उत्तराखंड सरकार ने 25 अप्रैल को होने वाली उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक अध्यापक (एलटी) की परीक्षा रद्द कर दी है।

मुख्य सचिव ओमप्रकाश की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि सहायक अध्यापक (एलटी) की परीक्षा में लगभग 51 हजार परीक्षार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया जाना है। वर्तमान में देश एवं प्रदेश में तेजी से बढ़ते कोविड-19 संक्रमण एवं विभिन्न राज्यों द्वारा लगाये गये प्रतिबंधों के दृष्टिगत रखते हुए उत्तराखंड में विशेष सतर्कता बरतने तथा संक्रमण के प्रभावी प्रसार की रोकथाम हेतु उक्त परीक्षा को अग्रिम अनुकूल तिथि तक सथगित किया जाता है।

वहीं कुमायूं विश्वविद्यालय की चल रही परीक्षाओं को भी तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है। उकत परीक्षायें भी परिस्थितियां अनुकूल होने पर ही आयोजित की जायेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here