देहरादून (महानाद) : उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं की परीक्षाओं को भी रद्द कर दिया गया है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा सीबीएसई 12वीं की परीक्षाओं को रद्द करने के बाद उत्तराखंड सरकार ने भी उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द कर दिया है। राज्य के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि सीबीएसई ओर आईसीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षाओं को रद्द करने के निर्णय के बाद उत्तराखंड इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं को भी रद्द करने का निर्णय लिय गया है। छात्रों को मानकों के अनुसार प्रमोशन भी दिया जाएगा।
पांडेय ने कहा कि छात्र/शिक्षक हित को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने यह निर्णय लिया है।
प्रिय विद्यार्थियों एवं प्रदेशवासियों,
यशस्वी मुख्यमंत्री श्री @TIRATHSRAWAT जी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश में कोरोना के दृष्टिगत परीक्षार्थियों और शिक्षकों की सुरक्षा व बचाव हेतु उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद की 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। pic.twitter.com/QJtZUR7Iks
— Arvind Pandey (@TheArvindPandey) June 2, 2021