spot_img
spot_img
Thursday, January 29, 2026
spot_img

दुस्साहस : बदमाशों ने घर में घुसकर व्यापारी व उसके दो पुत्रों की हत्या की, पत्नी गंभीर

गाजियाबाद (महानाद) : बदमाशों का दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि उन्होंने एक घर में घुसकर एक परिवार के 3 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है जिस इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
बता दें कि लोनी के मेन बाजार निवासी एक व्यापारी के यहां डकैती की वारदात को अंजाम देने पहुंचे बदमाशों ने रईसुद्दीन (70 वर्ष), उनके बेटे अजहर (30वर्ष) तथा इमरान (28 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके अलावा बदमाशों ने रईसुद्दीन की 65 वर्ष की पत्नी फातिमा को भी गोली मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मौके पर पहुंचे एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि बदमाशों ने डकैती व हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। घर से बदमाशों ने क्या-क्या लूटा है, इसकी जानकारी ली जा रही है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles