हल्द्वानी : गौला नदी में काम करने वाला मजदूर की बाघ एक्सप्रेस से कटकर दर्दनाक मौत

0
99

रिम्पी बिष्ट
हल्द्वानी (महानाद) : काठगोदाम से हावड़ा जा रही बाघ एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस एवं आरपीएफ की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजने के बाद ने जांच पड़ताल शुरू कर दी।

बता दें कि बृहस्पतिवार की रात काठगोदाम से हावड़ा को जाने वाली बाघ एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से गौला नदी में कार्य करने वाले मजदूर विनय गिरी पुत्र बंसी गिरी निवासी बेतिया, पश्चिमी चंपारण की कटकर दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हल्द्वानी रेलवे स्टेशन से जैसे ही ट्रेन लालकुआं की ओर बढ़ी तभी उक्त युवक ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस एवं रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने जांच प्रारंभ कर दी है। प्रथम चरण में लोको पायलट के अनुसार युवक ट्रेन के आगे तेजी से आया और आकर लेट गया जिससे यह घटना घटी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here