रोहित सक्सैना
मुरादाबाद (महानाद) : सिविल लांइस स्थित बौनी ऐनी पब्लिक स्कूल में सीटेट की परीक्षा में आई शादीशुदा छात्राओं को स्कूल स्टाफ द्वारा बिछुए उतारने के बाद परीक्षा में शामिल होने दिया गया। छात्राओं ने बिछुए उतरवाने का विरोध करते हुए इसकी सूचना बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को दे दी।
सूचना मिलने पर बजरंग दल के महानगर संयोजक अभिनव भटनागर स्कूल पहुंचे और प्रथम पाली की परीक्षा समाप्त होने के बाद प्रधानाचार्य से मिलकर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि बिछुए, सिंदूर तथा मंगलसूत्र हिन्दू धर्म में शादीशुदा महिलाओं के सुहाग की निशानी हैं। हिन्दू धर्म में महिला के बिछुए तब उतारे जाते हैं जब उनके पति का स्वर्गवास हो जाता है। स्कूल स्टाफ ने शादीशुदा महिलाओं के बिछुए उतवाकर उनका अपमान कर परीक्षा से पहले उनका मानसिक उत्पीड़न किया गया है।
बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने प्रधानाचार्य से द्वितीय पाली में छात्राओं को बिछुए पहनकर परीक्षा देने की मांग की जिसके बाद द्वितीय पाली में छात्राओं को बिछुए पहनकर परीक्षा में बैठने दिया गया।