विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : मेयर दीपक बाली ने काशीपुर नगर के निवासियों से वादा किया है कि नगर के सौंदर्यीकरण के दौरान किसी भी व्यक्ति की 1 इंच भी बिल्डिंग नहीं टूटने दी जायेगी इसलिए किसी के भी बहकावे में न आयें।
मेयर दीपक बाली ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की घोषणा के अनुसार केवीआर हॉस्पिटल से बिजनेस इन होटल तक तथा वहां के बाद परमानंदपुर तक होने वाले सड़क के सौंदर्यीकरण एवं चौड़ीकरण के लिए किसी भी निजी संपत्तिरुबिल्डिंग को नहीं तोड़ा जाएगा। कुछ लोग इस तरह की भ्रांतियां फैला रहे हैं लेकिन वह सब गलत है। उन्होंने शहर के लोगों से वादा किया कि वह 1 इंच तोड़फोड़ नहीं होने देंगे। जनता किसी के भी बहकावे में न आए।


kashipur_city | Kashipur_news







