बलराज पासी की मुख्यमंत्री से मांग: काशीपुर में खोला जाये एम्स

0
160

देहरादून (महानाद) : पूर्व सासंद बलराज पासी ने मुख्यमंत्री को पत्र सौंपकर कुमाऊँ मण्डल में प्रस्तावित एम्स को काशीपुर में खोले जाने की मांग की है।
मुख्यमंत्री को सौंपे पत्र में पूर्व सांसद बलराज पासी ने कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि कुमाऊँ मण्डल में एक एम्स हाॅस्पिटल खोला जाना प्रस्तावित है। इस क्रम में आपको अवगत कराना है कि काशीपुर जनपद उधम सिंह नगर का एक बहुत बड़ी जनसंख्या वाला शहर है। काशीपुर उत्तराखण्ड और उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर स्थित है। काशीपुर एक औद्योगिक क्षेत्र भी है। काशीपुर में कोई बड़ा हॉस्पिटल भी नहीं है, जिस कारण काशीपुर, जसपुर, बाजपुर, रामनगर एवं आसपास की जनता को इलाज कराने हेतु हल्द्वानी, देहरादून एवं दिल्ली जाना पड़ता है, जिससे जनता को अनेक समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है।
पासी ने कहा कि हल्द्वानी में पूर्व से ही सुशीला तिवारी हॉस्पिटल स्थापित है और वहाँ पर समस्त सुविधायें भी उपलब्ध हैं, जबकि काशीपुर में कोई भी बड़ा हॉस्पिटल उपलब्ध नहीं है। काशीपुर में अत्यधिक जनसंख्या के दृष्टिगत एम्स हॉस्पिटल खोला जाना बहुत ही आवश्यक है। काशीपुर में एम्स खोलने के लिए एस्कार्ट फार्म की सरकारी जमीन भी उपलब्ध है, जिसमें एम्स आसानी से खोला जा सकता है।
पासी ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि वे जनहित में काशीपुर में एम्स खोले जाने हेतु संबंधित को निर्देशित करने का कष्ट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here