रोहित सक्सैना
मुरादाबाद (महानाद) : पुलिस-प्रशासन ने ई-रिक्शाओं में स्कूली बच्चों को लाने-लेजाने पर बैन लगाने के साथ-साथ 11 हजार ई-रिक्शाओं को चलने के लिए 8 जोन निर्धारित कर दिये हैं। अब नगर के मुख्य मार्गों – दिल्ली रोड, कांठ रोड तथा रामपुर-संभल रोड पर ई-रिक्शाओं का संचालन पूर्णतया बैन कर दिया गया है। उम्मीद है कि प्रशासन द्वारा उठाये गये इस कदम से नगर में लगने वाले जाम से मुक्ति मिल सकेगी।
आपको बता दें कि नगर में सुगम यातायात व्यवस्था संचालित करने के लिए सोमवार को पंचायत भवन में पुलिस-प्रशासन तथा परिवहन विभाग की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें एडीएम सिटी ज्योति सिंह, आरटीओ प्रवर्तन प्रणव झा, एसपी ट्रेफिक सुभाष चंद्र गंगवार तथा एआरटीओ आनंद निर्मल शामिल रहे। बैठक के दौरान चर्चा हुई कि महानगर मुरादाबाद में 11000 ई-रिक्शायें हैं जिनके कारण आये दिन जाम की स्थिति उत्पन्न होती है।
प्रभारी निरीक्षक ट्रेफिक पवन कुमार ने ई-रिक्शा चालकों और उनके मालिकों को बताया कि अब ई-रिक्शा संचालन के लिए शहर को आठ जोन में बांटा गया है। शहर के दिल्ली रोड, कांठ रोड, रामपुर-संभल रोड, लाकड़ी से हनुमान मूर्ति बाईपास रोड पर ई-रिक्शाओं का संचालन पूर्णतः बैन रहेगा।
वहीं, आरटीओ प्रवर्तन प्रणव झा ने कहा कि ई-रिक्शाओं में स्कूली बच्चों को ढोना गैरकानूनी है।
एसपी ट्रेफिक सुभाष चंद्र गंगवार ने कहा कि ई-रिक्शा चलाने के लिए चालक के पास डीएल, फिटनेस और इंश्योरेंस आदि कागज होने अनिवार्य हैं। अन्यथा की स्थिति में ई-रिक्शा को सीज किया जायेगा।