विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : नये साल के मौके पर काशीपुर अर्बन को-आपरेटिव बैंक लि. काशीपुर के ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। बैंक ने अपने ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा प्रदान करने के लिए आज से काशीपुर एमबैंक एप (Kashipur Mbank) लॉन्च कर दी। कार्यक्रम का संचालन बैंक के पूर्व सचिव/महाप्रबंधक जीवन तिवारी ने किया।
बैंक के बाजपुर रोड स्थित मुख्यालय पर पीसीयू के चेयरमैन एवं भाजपा नेता राम मेहरोत्रा, बैंक के अध्यक्ष अजय टंडन ने संयुक्त रूप से काशीपुर एमबैंक एप लॉन्च की।
एप के बारे में जानकारी देते हुए बैंक के अध्यक्ष अजय टंडन ने बताया कि अब बैंक के ग्राहक मोबाइल के जरिए बैंक की कई सेवाओं का लाभ ले पायेंगे। Kashipur Mbank एप के जरिए ग्राहक एनईएफटी कर पायेंगे। अपने खातों के बैलेंस की जानकारी ले पायेंगे। एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर कर पायेंगे। एटीएम कार्ड ब्लॉॅक कर पायेंगे। चैक स्टॉप पेमेंट तथा चेक बुक रिक्वेस्ट बैंक को भेज पायेंगे। वहीं गूगल मैप के माध्यम से बैंक की ब्रांचों की लोकेशन भी जान पायेंगे।
इस मौके पर बैंक के सचिव अनिल कुमार पंत, प्रबंधक मुख्यालय अजय कुमार गर्ग, उपाध्यक्ष ईश्वर गुप्ता, देवेन्द्र सिंह, अलका गर्ग, हरीश सिंह, रेनू चौबे, आशीष कुमार चौबे, मनोज कुमार, आशीष कुमार, राजीव मेहरोत्रा, मोहन बिष्ट, रजत सिद्धू, सुधांशु वर्मा, मोहित वर्मा, रिषभ कौशिक, वीरेन्द्र अग्रवाल, पुष्पेन्द्र शर्मा, अंशुल यादव, राकेश कुमार, ब्रहमपाल सिंह, संदीप बडोनी, अनुज कुमार, जितेन्द्र छाबड़ा, अभिनव राव, हरिमोहन जोशी, राजीव अग्रवाल, रवि किशन गर्ग आदि मौजूद थे।