महानाद डेस्क : अक्तूबर महीने को खत्म होने में अब महज कुछ ही दिन बचे हैं। अगले नवंबर महीने में कई बड़े त्योहार आ रहे हैं। ऐसे में आने वाले महीने में बैंक कई दिनों तक बंद रहेंगे।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की गाइडलाइन के मुताबिक सभी बैंक सार्वजनिक अवकाश पर बंद रहेंगे। हालांकि, कुछ क्षेत्रीय अवकाश हैं, जो कि राज्य स्पेसिफिक हैं। इसी सिलसिले में आइए जानते हैं नवंबर महीने में बैंक किस-किस दिन बंद रहेंगे?
बता दें कि नवंबर महीने में पड़ने जा रही बैंकों की छुट्टियों का सीधा असर आपके बैंकिंग से जुड़े कामकाज पर पड़ सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगले महीने में बैंकों की कुल 15 दिनों की छुट्टियां होंगी। नवंबर में 15 दिन बैंक बंद रहने वाले है। नवंबर में साप्ताहिक अवकाश के आलावा 9 दिन बैंकों में कोई कामकाज नहीं होगा। नवंबर 2023 में सबसे पहले छुट्टी करवा चौथ को 1 नवंबर को है, उसके बाद दीवाली समेत बड़े त्योहार हैं। लगातार छुट्टियों के चलते कस्टमर्स के बैंकों से जुड़े कामों पर असर पड़ सकता है, हालंकि ऑनलाइन सेवाएं सेवाएं जारी रहेगी, लेकिन चेकबुक-पासबुक के काम प्रभावित हो सकते है।