सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : नगर का रोडवेज बस अड्डा आए दिन सुर्खियों में रहता है तथा अपनी बदहाली पर आंसू बहाने को मजबूर है। जहां एक तरफ करोड़ों की लागत लगाकर रामनगर के रोडवेज बस अड्डे कायाकल्प होने की तैयारी है तो वहीं बारिश के चलते रोडवेज बस अड्डा ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जैसे कोई मछली पालन का तालाब हो।
रोडवेज बस अड्डे मैं तैनात कर्मचारियों ने बताया कि उनके कार्यालयों में घुटने-घुटने तक पानी भरा हुआ है और अपने आवश्यक काम स्लैबों पर खड़े होकर करने पड़ रहे हैं। दूसरी ओर ड्राइवरों, कंडक्टरों तथा यात्रियों को तमाम परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। अब देखना यह है कि रामनगर का रोडवेज बस अड्डा कब तक झुमरी तलैया बना रहेगा।