ब्यूटी पार्लर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, तीन महिलाओं सहित पांच गिरफ्तार

0
336

देहरादून (महानाद) : सेलाकुई पुलिस तथा एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की संयुक्त टीम ने ब्यूटी पार्लर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए सैक्स रैकेट चलाने वाली संचालिका, दो युवतियों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामग्री, दो मोबाइल व 4,000 रुपये बरामद किया है।

बता दें कि सेलाकुई थाना पुलिस को पिछले कई दिनों से बायांखाला में एक मकान में सैक्स रैकेट संचालित किये जाने की सूचना मिल रही थी। जिसके बाद पुलिस ने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल के साथ मिलकर बृहस्पतिवार की आधी रात को बायांखाला स्थित एक मकान पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान पुलिस टीम को दो कमरों में तीन महिलाये व दो युवक आपत्तिजनक स्थिति में मिले। मौके से पुलिस को आपत्तिजनक सामग्री भी मिली। जिसके बाद पुलिस ने संचालिका, सहारनपुर तथा दिल्ली निवासी दो युवतियों एवं इस्तियाक उर्फ राज पुत्र निसार अहमद निवासी ग्राम ढाकी, सहसपुर व अक्षय वर्मा पुत्र देवेश वर्मा निवासी खेखड़ा, बड़ागांव, बागपत, उ.प्र. के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

मामले में जानकारी देते हुए वरिष्ठ उप निरीक्षक आलोक गौड़ ने बताया कि देह व्यापार में शामिल दोनों युवतियां अपनी मर्जी से यह कार्य करती हैं। उन्हें यहां कोई जबरदस्ती नहीं लाया है। इसलिए उन्हें पीड़ित नहीं माना जा सकता।

वहीं पूछताछ के दौरान सैक्स रैकेट चलाने वाली महिला ने बताया कि दो साल पहले उसके पति की मौत हो गई थी। परिवार का खर्चा न चल पाने के कारण उसने बायांखाला में मकान खरीदकर ब्यूटी पार्लर खोल लिया और उसकी आड़ में सेक्स रैकेट संचालित करने लगी। इस काम में उसका साथ इस्तियाक उर्फ राज देता है, जो अलग-अलग शहरों से लड़कियों से संपर्क कर उन्हें अनैतिक देह व्यापार के लिए बुलाकर ग्राहको के पास भेजने में उसकी मदद करता है।

पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक आलोक गौड़, एसआई रतन सिंह बिष्ट, बबीता, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल के एसआई मोहन सिंह, हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह, कांस्टेबल मनवीर शाह, धर्मेंद्र व रीना रावत शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here