दुखद : बेकाबू ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर, एक भाई की मौत, एक घायल

0
531

रुद्रपुर (महानाद) : अपने घायल पुत्र की तीमारदारी के लिए अस्पताल जा रहे एक व्यक्ति की बाइक को एक बेकाबू ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार की मौत हो गई जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।

बता दें कि बिलासपुर जिला रामपुर निवासी इंद्रजीत सिंह (55 वर्ष) पुत्र देवेंद्र सिंह का बेटा हरमन दीप सिंह सड़क हादसे मेें घायल हो गया था। जिसे इलाज के लिए रुद्रपुर के किच्छा रोड स्थित अग्रसेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शनिवार की दोपहर को इंद्रजीत सिंह अपने छोटे भाई परमजीत सिंह के साथ बाइक से अग्रसेन अस्पताल आ रहे थे। इसी बीच किच्छा रोड पर भदईपुरा में एक बेकाबू ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे इंद्रजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि उनका छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।

सूचना मिलेन पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने इंद्रजीत सिंह को मृत घोषित कर दिया। जबकि परमजीत सिंह का इलाज चल रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही उनके परिजनों में कोहराम मच गया।

पुलिस ने मृतक इंद्रजीत सिंह के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा ट्रक को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here