राजेन्द्र चन्द्र दुर्गापाल ने किया ‘बेरीपड़ाव फुटबॉल कप’ टूर्नामेंट का शुभारम्भ

0
98

रिम्पी बिष्ट
बेरीपड़ाव (महानाद) : उत्तराखंड ग्रामीण स्टेडियम में ‘बेरीपड़ाव फुटबॉल कप’ टूर्नामेंट के दूसरे दिन के प्रथम मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्र के पूर्व प्रधान एवं कांग्रेस सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र चन्द्र दुर्गापाल ने दोनों प्रतिद्वंदी टीमों के खिलाड़ियों के परिचय के साथ किया।

मैच में भोटिया पड़ाव फुटबॉल क्लब की टक्कर पाल कालेज की कुमाऊं सौकर टीम से हुई। जबरदस्त मुकाबले में कुंमाऊं सौकर ने 03 -01 से जीत हासिल की। इसी सत्र के दूसरे मैच में स्टार स्पोर्ट्स क्लब ने काठगोदाम एफसी को हराकर जीत हासिल की। इस अवसर पर बेरीपड़ाव फुटबॉल कप टूर्नामेंट के आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा मुख्य अतिथि सहित भारी संख्या में खेल प्रेमी बच्चों युवाओं, खिलाड़ियों तथा समाज सेवियों ने बेरीपड़ाव फुटबॉल क्लब के इस प्रयास की भूरि भूरि प्रसंशा की।

इस दौरान भुवन बेला, कोच प्रियांशु भट्ट, दीपक बोरा, विक्रम, गजेन्द्र सिंह बोरा, सौरभ, नवल, गौरव, हर्षित आदि तमाम खेलप्रेमी दर्शकों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here