फरेब, साजिश और कत्ल : सीआईडी सीरियल देखकर 44 लाख के लोन से बचने के लिए पत्नी को लगा दिया ठिकाने

0
60
पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल

अभिनव अग्रवाल
हरिद्वार (महानाद) : सीआईडी धारावाहिक देख पत्नी की हत्या करने वाले पति को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाकर हरिद्वार पुलिस ने हैरतअंगेज खुलासा किया है।

आपकोबता दें कि विगत 7 फरवरी को कोतवाली मंगलौर पुलिस को डायल 112 के माध्यम से सूचना मिली कि नहर पटरी, नसीरपुर में एक दुर्घटना हुई है, जिसमें एक महिला नहर में डूब गई है जबकि 1 व्यक्ति डूबने से बच गया है। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य किए।

Advertisement

वहीं, अगले ही दिन घटना को संदिग्ध बताते हुए नहर में बही मृतका के पिता ने अपने दामाद और अन्य द्वारा साजिश रच कर उनकी पुत्री को गंगनहर में धक्का देकर हत्या कर देने के संबंध में अंतर्गत धारा 302, 201, 120बी आईपीसी के तहत कोतवाली मंगलौर में मुकदमा दर्ज कराया।
घटना में आए नाटकीय परिवर्तन का संज्ञान लेते हुए अनुभवी पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह से वार्ता कर मामले की गहरी पड़ताल कर हकीकत सामने लाने के कुछ टिप्स बताते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए और मामले में समय-समय पर अपडेट करने को कहा।

पुलिस टीम ने जब पूरे मामले की पड़ताल की तो सामने आया कि मृतका के नाम पर 44 लाख रुपए का बैंक लोन था। आरोपी पति अतेंद्र ज्वालापुर में आटा चक्की उद्योग का कार्य करता है। जिसने इसी कार्य के लिए मृतका के नाम पर 44 लाख रुपए का लोन लिया था। आरोपी का साथी अजय प्रकाश उर्फ रवि भी आटा चक्की में ही काम करता था। आरोपी पति के एक अन्य महिला से अवैध संबंध की बात भी सामने आई। लोन चुकाने से बचने के लिए अभियुक्त ने बैंक जाकर पता किया तो वहां उसको पता चला कि मरने के बाद लोन माफ हो जाता है। ये बात पता चलते ही उसने अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने की सोची और तरकीब भिड़ाने लगा। इन्हीं सबके बीच उसने सीआईडी सीरियल देखकर योजना बनाई और उसी के अनुसार योजनाबद्ध तरीके से अपनी पत्नी को धोखे से कोल्ड ड्रिंक एवं अन्य तरीकों से शराब पीने की आदत लगवाई।

आरोपित पति अतेंद्र ने पहले भी एक दो बार अपनी पत्नी की जान लेने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाया। एक दिन उसकी बनाई हुई योजना के अनुसार सब कुछ वैसा ही हुआ जैसा वो चाहता था और घटना वाले दिन मृतका को धोखे से काफी शराब पिलाकर जबरदस्ती वेगनआर में डालकर हरिद्वार लाया। दूसरा आरोपी अजय प्रकाश जिसे अतंेद्र ने 5 लाख रुपये देने का वायदा किया था, मोटरसाइकिल पर पीछे-पीछे आ रहा था। कहीं कोई कमी न रह जाए इसलिए दोनों ने रास्ते में मृतका को पुनः शराब पिलाई और फिर पूरा फिल्मी सीन रचते हुए नहर पटरी, नसीरपुर के पास इस प्रकार से धकेल दिया कि देखने में किसी को भी पहली नजर में एक्सीडेंट लगे और खुद ही डायल 112 तथा 108 एंबुलेंस को भी सूचना दी ताकि किसी को कोई शक न रहे।

सब कुछ प्लानिंग के अनुसार चल रहा था। ऐसी प्लानिंग करने वाले आरोपी पति ने सोचा कि पत्नी को रास्ते से हटाकर उसके अवैध संबंध वाला रास्ता भी साफ हो जाएगा और लोन भी माफ हो जाएगा। लेकिन इस पूरी प्लानिंग को असफल करते हुए स्मार्ट हरिद्वार पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण और पारंपरिक पुलिसिंग की मदद से कई जगह कहानी में झोल देखा और महत्वपूर्ण सुरागों की कड़ियों को आपस में जोड़ते हुए दिनांक 10.02.2024 को दोनों आरोपियों को दबोचने में सफलता हासिल कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

अभियुक्त द्वारा बताया गया कि हत्या किए जाने का आइडिया टीवी सीरियल सीआईडी देखने के बाद आया था। फिलहाल पुलिस टीमों द्वारा नहर में मृतका के शव की तलाश जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here